टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की आगाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जोरदार अंदाज में किया है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पहले प्रैक्टिस मैच को 13 रनों से अपने नाम किया.
IND vs SA: बारिश करेगी तीसरे वनडे मैच का मजा किरकिरा, दिल्ली में फैन्स के हाथ लग सकती है मायूसी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 35 गेंदों में खेली गई 52 रनों की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए. सूर्या के अलावा हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन जड़े.
159 रनों के लक्ष्य का बचाव भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी अंदाज में किया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 145 रनों पर रोका. गेंदबाजी में टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाते हुए महज 6 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के हाथ दो-दो विकेट आए. भारत को अब अपना अगला प्रैक्टिस मुकाबला 13 अक्टूबर को खेलना है.