बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत में ही रहेगी इस बात को रोहित एंड कंपनी ने पहले दो टेस्ट मैच जीतने के साथ कन्फर्म कर दिया है. हालांकि, इंदौर में होने वाला टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला भी भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है. कैसे और क्यों आइए वो आपको समझाते हैं..
दरअसल, अगर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैचों की तरह ही तीसरे मुकाबले में भी कंगारू टीम को पटखनी देने में सफल रहती है, तो रोहित की सेना टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी.
इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम होल्कर स्टेडियम में बाजी मारने में सफल रही तो टीम की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी लगभग पक्का हो जाएगी.डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कम से कम तीन मैचों में मेहमान टीम को धूल चटाना जरूरी है.