पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बुरा हाल हुआ था और टीम अंतिम चार में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी. यही वजह है कि इस बार बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए की तैयारियों में कोई चूक नहीं करना चाहता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद ऐलान किया है कि भारत वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा.
गांगुली ने बताया कि हम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मेजबानी करेंगे. साउथ अफ्रीका इंग्लैंड का दौरा खत्म करने के बाद सितंबर में आएगी. इस सभी मुकाबलों का आयोजन रांची, नागपुर, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर और मोहाली में होगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने आईपीएल के तुरंत बाद भारत का दौरा किया था और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी. जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई ऋषभ पंत ने की थी.