पहले टी-20 इंटरनेशनल में 8 विकेट से बाजी मारने के बाद टीम इंडिया सीरीज के दूसरे और अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका से गुवाहाटी में भिड़ेगी. रोहित एंड कंपनी की निगाहें इस मुकाबले में सीरीज को सील करने पर होगी. इसके साथ ही मेहमान टीम के खिलाफ अपनी ही धरती पर भारतीय टीम इतिहास को बदलने के इरादे से भी मैदान पर उतरेगी. बता दें. भारत ने साउथ अफ्रीका को आजतक अपनी सरजमीं पर कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हराई है.
T20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगे ये पांच खिलाड़ी, Kohli-Rohit नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बोलेगी तूती
बल्लेबाजी में पिछले मैच में रोहित-कोहली का बल्ला खामोश रहा था, ऐसे में टीम दोनों अनुभवी बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. केएल राहुल का फॉर्म में लौटना भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर है. वहीं, सूर्यकुमार यादव की हालिया फॉर्म सोने पर सुहागा है.
गेंदबाजी में पहले टी-20 में दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने जमकर कहर बरपाया था और कप्तान रोहित दोनों से एकबार ऐसे ही आगाज की उम्मीद करेंगे. स्पिन विभाग में अश्विन-अक्षर की जोड़ी ने सीरीज ओपनर में बढ़िया काम करके दिखाया था.
बात अगर मेहमान टीम की करें तो टेंबा बावुमा अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की आस करेंगे. गेंदबाजी में रबाडा और पार्नेल शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को बांधने में सफल रहे थे. हालांकि, एनरिक नॉर्टजे और शम्सी काफी महंगे साबित हुए थे.
टीम इंडिया: KL Rahul, Rohit Sharma (C), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Dinesh karthik, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Harshal Patel, Deepak Chahar, Arshdeep Singh.
साउथ अफ्रीका : Quinton de Kock, Temba Bavuma, Rilee Rossouw, Aiden Markram, David Miller, Tristan Stubbs, Parnell, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Anrich Nortje, Tabraiz Shamsi.