सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते धुलने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली युवा ब्रिगेड सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, एक झटके में पूरी सिलेक्शन कमिटी का पत्ता साफ
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम से नजरअंदाज किए गए ईशान किशन एकबार फिर अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे. वहीं, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा के पास भी टी-20 फॉर्मेट के लिए तैयार हो रही नई टीम में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा.
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव अपनी लाजवाब फॉर्म को इस सीरीज में भी कायम रखने चाहेंगे. दूसरी ओर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा कीवी धरती पर भी दिखाना चाहेंगे. कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या अपने विनिंग रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे.
तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर की तिकड़ी कीवी बल्लेबाजों की नाक में दम करेगी, तो स्पिन विभाग में चहल और वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी अपना जादू बिखेरना चाहेगी.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार को इस सीरीज में भूलना चाहेगी. कागज पर कीवी टीम काफी दमदार नजर आ रही है और फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाजों से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. हालांकि, पहले मैच की तरह ही दूसरे मुकाबले में भी बारिश का साया मंडरा रहा है.
भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 20 दफा एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमें से 11 बार जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि 9 मैचों में कीवी टीम ने मैदान मारा है.
दूसरे टी-20 मुकाबले पर भी बारिश के बादल मंडर रहे हैं. हालांकि, बारिश होने की ज्यादा संभावना सुबह के समय है. ऐसे में अगर मौसम मेहरबान रहा तो बिना किसी खलल के पूरा मैच देखने को मिल सकता है.
Team India: Ishan kishan, Shubhman Gill, Shreyas Iyer/Deepak Hooda, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Hardik Pandya, Washington Sundar, Harshal patel, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal.
New Zealand: Finn Allen, Devon Conway, Kane Williamson, Glenn Philips, Daryl Mitchell, James Neesham, Mitchell Santner, Tim Southee, Ish Sodhi, Adam Milne, Lockie Ferguson.