साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने एनसीए में अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. 'इंसाइड स्पोर्ट्स' की खबर के अनुसार, हिटमैन का दूसरा फिटनेस रविवार को होगा, जिसके नतीजे के आधार पर यह तय किया जाएगा कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं.
Year Ender 2021: कैसा रहा साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित काफी तेजी से रिकवर रहे हैं. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले रोहित चोटिल हो गए थे और हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उनको पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होना है.