भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने अपनी फॉर्म और स्ट्राइक रेट को लेकर खुलकर बातचीत की. राहुल ने कहा कि वह इस बात को अच्छे से जानते हैं और खुद अपने स्ट्राइक रेट को लेकर काम कर रहे हैं.
Virat Kohli को लेकर आरोन फिंच ने दिया दिल छू लेने वाला बयान, बोले-71 शतक लगाना कोई मजाक नहीं
टीम इंडिया के उपकप्तान ने कहा कि वह देश के लिए खेल रहे हैं और खराब प्रदर्शन करने पर वह बाकियों से ज्यादा खुद अपनी आलोचना करते हैं. राहुल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और एशिया कप में हुई भारतीय टीम से गलतियों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी उसमें सुधार करने में जुटे हुए हैं.
राहुल से जब पूछा गया कि क्या दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत एकसाथ टीम में जगह बना पाएंगे? इस पर उपकप्तान ने कहा कि यह पूरी तरह से हालात पर निर्भर करेगा और यह भी देखना होगा कि सामने कौन से टीम खेल रही है.