चौथे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत से मिले 192 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी कैरेबियाई टीम महज 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाया और महज 12 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट झटके. वहीं, आवेश खान और रवि बिश्नोई के हाथ भी दो-दो विकेट लगे.
इससे पहले कप्तान रोहित और सूर्यकुमार ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 53 रन जोड़े. रोहित 16 गेंदों में 33 तो सूर्यकुमार 24 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा ने 21 रनों का योगदान दिया. इसके बाद पंत और संजू सैमसन ने अपने तेवर दिखाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पंत 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल द्वारा जड़े गए 8 गेंदों में 20 रनों की बदौलत भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 191 रन लगाने में सफल रही.