टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में 49 रनों से रौंदते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत से मिले 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी इंग्लिश टीम महज 121 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि चहल और बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि डेविड विली 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और उनके नए जोड़ीदार ऋषभ पंत ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए महज 4.5 ओवर में 49 रन जड़े. रोहित 19 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दीपक हुड्डा की जगह टीम में लौटे कोहली ने एकबार फिर निराश किया और सिर्फ एक रन ही बना सके.
ओपनर की भूमिका में उतरे पंत ने 15 गेंदों में 26 रन जड़े. हार्दिक और सूर्यकुमार भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. आखिरी ओवरों में रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 49 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके बूते भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाने में सफल रही. इंग्लैंड की ओर से बॉलिंग में क्रिस जोर्डन ने चार तो टी-20 डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट झटके. रोहित की कप्तानी में टी-20 इंटरनेशनल में यह भारत की लगातार 14वीं जीत भी है.
भारत ने 49 रनों से जीता दूसरा टी-20 मुकाबला
भुवनेश्वर ने झटके तीन बड़े विकेट
टीम इंडिया ने ली सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त