वेस्टइंडीज को बुरी तरह से रौंदने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका से टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए लखनऊ पहुंच गई है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
बीसीसीआई ने सोमवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई टीम लखनऊ पहुंचती हुई दिखाई दे रही है. एक तरफ जहां भारतीय टीम पहुंचने के साथ ही ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी, वहीं श्रीलंकाई टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंचेगी.
भारत को श्रीलंका से तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ तो बाकी दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाने हैं.