टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े सवालों के जवाब दिए. राहुल ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज अभी टी-20 वर्ल्ड कप से पूरी तरह से बाहर नहीं हुआ है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.
T20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगे ये पांच खिलाड़ी, Kohli-Rohit नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बोलेगी तूती
द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप के लिए चुने गए स्क्वॉड को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि टीम में वह सारे स्किल्स को कवर करना चाहते थे और टूर्नामेंट के लिए एक शानदार स्क्वॉड चुना गया है. हेड कोच ने खिलाड़ियों के चोटिल होने को लेकर भी बात की और कहा कि यह किसी के हाथ में नहीं है.
राहुल द्रविड़ ने पिछले कुछ मैचों में संघर्ष करते नजर आ रहे हर्षल पटेल का बचाव किया. उन्होंने कहा कि हर्षल अभी चोट से उबरकर लौटे हैं और वह खुद की गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं. कोच ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि हर खिलाड़ी को काफी क्लियर मैसेज दिया गया है और सबको पता है कि टीम में क्या चल रहा है.