बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही है. स्पिनर्स कंगारू बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं, तो बल्लेबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है.तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस मैदान पर भारतीय टीम के बेमिसाल रिकॉर्ड ने कंगारू खेमे में खलबली मचा दी है.
दरअसल, टीम इंडिया ने इस मैदान पर अबतक दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में ही बड़ी जीत का स्वाद चखा है. साल 2016 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से धोया था, तो 2019 में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से पीटा था.यानी अगर कंगारू टीम को दौरे और सीरीज में पहली जीत दर्ज करनी है, तो इस मैदान पर भारतीय टीम के सालों-साल पुराने दबदबे को खत्म करना होगा.