इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली 10 विकेट की धमाकेदार जीत का टीम इंडिया को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इनाम मिला है. भारतीय टीम ने अब वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ा दिया है और एक पायदान ऊपर चढ़कर नंबर तीन पर पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है.
वनडे सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के 105 रेटिंग पॉइंट थे और पहले मैच में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित एंड कंपनी को तीन पॉइंट का फायदा पहुंचा है. चौथे नंबर पर खिसकने के बाद पाकिस्तान के अब 106 पॉइंट हैं. वनडे रैंकिंग की टॉप पोजीशन पर न्यूजीलैंड का कब्जा है, जबकि इंग्लैंड 122 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.
पहले वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट निकालते हुए पूरी इंग्लिश टीम को महज 110 रनों पर समेटा. जिसके बाद रोहित शर्मा ने 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को 10 विकेट से यादगार जीत दिलाई.