टीम इंडिया फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रही है और एक के बाद एक मैच जीते जा रही है. लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि टीम में सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. एक तरफ जहां कोहली के बल्ले से लंबे समय से अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है तो वहीं श्रेयस अय्यर भी लगातार शॉर्ट बॉल का शिकार हो रहे है. हाल ही में भारत के पूर्व फील्डिंग कोच, आर श्रीधर ने खुलासा किया कि उनकी इस कमजोरी को टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बहुत पहले भांप लिया था.
श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि श्रेयस की इस कमजोरी के बारे में शास्त्री को 2018 में ही पता चल गया था. श्रीधर के मुताबिक श्रेयस को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला था जब श्रेयस थोड़ी देर में ही मोर्ने मोर्कल की शॉर्ट बॉल का शिकार बन गए थे. श्रीधर ने कहा,"उस वक्त रवि शास्त्री मेरी बगल में बैठे थे और उन्होंने उसी वक्त कह दिया था कि इस बच्चे पर बहुत काम करना होगा."
बता दें कि टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने वाला है और श्रेयस को इस स्क्वाड में मौका नहीं मिला है.