भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ महीनों से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे और उन्होंने गाजियबाद स्थित अपने निवास पर आखिरी सांस ली.
हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर रैना के पिता के निधन पर दुख जाहिर किया. भज्जी ने लिखा कि यह खबर सुनकर उनको काफी दुख पहुंचा है और भगवान रैना के पिता की आत्मा को शांति दे.
बता दें कि रैना के पिता त्रिलोकचंद भारतीय सेना का हिस्सा रहे थे. रैना ने धोनी के साथ 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.