एशिया कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि बुमराह को बैक इंजरी है और वह एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम उनको टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेलता देखना चाहते हैं. हम उनको एशिया कप में खिलाकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.
बुमराह पीठ की समस्या के चलते पहले भी परेशान रहे थे और उनको वापसी करने में काफी समय लगा था. बुमराह अपनी इंजरी से उबरने के बाद एनसीए में अपना रिहैब पूरा करेंगे और फिर उनके ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है. एशिया कप की शुरुआत 27 सितंबर से होनी है और भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है.