चोट के चलते पिछले तीन महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.वीडियो में बूम-बूम उसी रफ्तार और पेस के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके लिए भारत का यह स्टार गेंदबाज जाना जाता है.
सिडनी में आया गेंदबाजों का तूफान, मात्र 15 रनों पर सिमट गई Sydney Thunder, बना नया रिकॉर्ड
बुमराह को बैक इंजरी के चलते पहले एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में बुमराह टीम में लौटे थे, लेकिन दो मैच खेलने के बाद फिर से भारतीय तेज गेंदबाज को पीठ के दर्द ने खासा तंग किया था. जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे.
बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला था, जहां उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 50 रन लुटाए थे. माना जा रहा है कि बुमराह फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में टीम में लौट सकते हैं.