जिम्बाब्वे का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय खेमे में जमकर जश्न मना. शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी प्लेयर्स बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'काला चश्मा' पर खूब थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में खासतौर पर ईशान किशन और शुभमन गिल के डांस मूव्स जान फूंक रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी, शाहीन अफरीदी की जगह आया 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले बॉलर
आमतौर पर अपने मूव्स से इंस्टाग्राम पर छाए रहने वाले शिखर धवन वीडियो में भी पंजाबी भंगड़ा पाते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ-साथ आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज समेत बाकी प्लेयर्स भी जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का यह डिस्को डांस वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.