साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है. केपटाउन टेस्ट में मेजबान टीम ने बेहद आसानी से 212 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने आखिरी दो मैचों में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया और इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
पुजारा और रहाणे का फ्लॉप शो साउथ अफ्रीका में भी जारी रहा. पुजारा ने छह पारियों में 124 तो रहाणे ने इतनी ही पारियों में 136 रन जड़े. दोनों ही अनुभवी बल्लेबाजों के बल्ले से महज एक-एक अर्धशतक निकला. पुजारा और रहाणे के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर कोहली किनारा करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वह यहां बैठकर इस बात का फैसला नहीं कर सकते हैं और यह काम सिलेक्टर्स का है.
बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बाद टीम में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर भी भारतीय टेस्ट कप्तान ने कोई स्पष्ट्र जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल पर वह मैच खत्म होने के तुरंत बाद कुछ नहीं कह सकते हैं.