एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से होनी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
छह देशों के इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें एक महीने के ब्रेक के बाद टीम में लौट रहे विराट कोहली पर रहने वाली है. पड़ोसी मुल्क के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित ने बताया है कि विराट प्रैक्टिस सेशन में बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं.
भारतीय कप्तान ने कहा कि कोहली अपनी बैटिंग पर काफी मेहनत करते दिख रहे हैं और उनको देख कर ऐसा नहीं लग रहा है कि वह कुछ ज्यादा सोच रहे हैं. रोहित के अनुसार ब्रेक के बाद विराट तरोताजा भी नजर आ रहे हैं.
दिनेश कार्तिक को लेकर भी रोहित शर्मा ने बात की. उन्होंने कहा कि दिनेश ने यकीनन तौर पर बेहतरीन कमबैक किया है और वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं. हिटमैन ने आगे कहा कि कार्तिक ने पहले भी टीम से ड्रॉप होने से पहले काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं. इसके साथ ही जिस रोल के लिए उनको टीम में लेकर आया गया है अबतक कार्तिक ने उसे बखूबी निभाया है.
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित ने कहा कि अंतिम ग्यारह खिलाड़ी पिच को देखने के बाद ही तय किए जाएंगे. रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने मौका मिलने पर बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनका चयन टीम में हुआ है.