भारतीय टीम में इन दिनों जमकर प्रयोग किए जा रहे हैं. सीरीज दर सीरीज कई नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है. जसप्रीत बुमराह समेत कई सीनियर प्लेयर्स को आराम भी दिया जा रहा है. इस बीच, टीम में चल रहे लगातार प्रयोग को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है.
रोहित ने कहा कि बुमराह-शमी और यह सभी प्लेयर्स हमेशा इंडियन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, तो आपको नए खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. मैंने और राहुल भाई ने इसको लेकर बातचीत की है कि किस तरह से हमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करनी है. जितनी हम क्रिकेट खेलते हैं उसको देखते हुए यह बेहद महत्वपूर्ण चीज भी है. साथ ही हमको चोटों और अन्य चीजों का भी ध्यान रखना होगा.
हिटमैन ने आगे कहा कि हम ऐसी टीम बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि जो एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर हो, हम एक ऐसी टीम चाहते हैं जिसमें हर खिलाड़ी टीम की जीत में योगदान दे. इसी वजह से हम युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने कहा कि 80 से 90 प्रतिशत टीम कन्फर्म हो चुकी है, लेकिन कुछ बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि अभी कुछ महीने बाकी हैं.