ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित ने कई बड़े सवालों के जवाब दिए हैं. रोहित ने साफ किया कि भारतीय टीम इस अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलना जारी रखेगी और इसका फायदा भी मिल रहा है.
इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने को लेकर चल रही बहस पर भी विराम लगा दिया. रोहित ने कहा कि केएल राहुल विश्व कप की टीम में हैं और वह ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे. कैप्टन के अनुसार बतौर ओपनर कोहली का रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा है और वह ही हमारे तीसरे सलामी बल्लेबाज भी होंगे.
रोहित ने विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि विराट को अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने से काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा. टीम इंडिया के कैप्टन ने मोहम्मद शमी और उमेश यादव की भी प्रशंसा की और कहा कि इन दोनों गेंदबाजों ने कई मैचों में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है.
ऐसे में अगर वह फिट होंगे और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे तो डायरेक्ट टीम में आएंगे. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से पहले टी-20 इंटरनेशनल में 20 सितंबर को मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ना है.