ऋषभ पंत की विस्फोटक शतकीय पारी और हार्दिक के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए भारत इंग्लैंड ODI सीरीज के तीसरे निर्णायक मुकाबले में रोहित की टोली ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही रोहित ने एक नया कीर्तिमान बना डाला है.
व्हाइट बॉल सीरीज में जीत के साथ, रोहित इंग्लैंड में एकदिवसीय और T20I, दोनों श्रृंखला जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में उसी की जमीं पर उनको धूल चटाई थी. रोहित अब इन दो पूर्व कप्तानों के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान के रूप में रोहित का एकदिवसीय क्रिकेट में विनिंग परसेंटेज 81.25 प्रतिशत तो वहीं T20I फ़ॉर्मेट में 83.87 प्रतिशत है. इसके अलावा भारत की अगुवाई करते हुए रोहित ने अब तक सभी टेस्ट मैच जीते हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है.