ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. हिटमैन ने 8 ओवर के मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम इंडिया की सीरीज में 1-1 से बराबरी कराई.
अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान रोहित के बल्ले से 4 चौके और इतने ही छक्के निकले. नागपुर में चार गगनचुंबी सिक्स लगाने के साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित के नाम अब कुल 176 छक्के दर्ज हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा है. गुप्टिल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 172 छक्के जड़े हैं.
रोहित को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके साथ ही हिटमैन ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी भी कर ली है. रोहित के नाम अब 37 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हो गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 76 और कोहली 58 के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.