इंजरी के चलते सितंबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा बयान दिया है.कोच का कहना है कि बुमराह को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है और इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए.
पारस के अनुसार, बूम-बूम बुमराह एक यूनिक बॉलर हैं और उनको रिप्लेस करना संभव नहीं है. भारतीय बॉलिंग कोच ने कहा कि इस बात को मान लेना चाहिए कि जिस तरह की स्किल्स बुमराह लेकर आते हैं उसका कोई सानी नहीं है.
पारस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करने वाले सिराज की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिराज के पास बॉल को अंदर लाने की काबिलियत पहले से थी, लेकिन भारतीय बॉलर ने अपनी सीम पोजीशन पर काम करते हुए बॉल को बाहर की ओर ले जाने की कला भी सीख ली है. भारतीय बॉलिंग कोच के मुताबिक, सिराज सिर्फ वर्ल्ड कप नहीं, बल्कि उसके बाद भी टीम के एक अहम सदस्य रहेंगे.