भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे रिशेड्यूल टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश विलेन साबित हुई. बारिश की वजह से एक सेशन का खेल नहीं हो सका, जबकि लास्ट सेशन में महज एक घंटे का खेल हो सका. दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने जोरदार अंदाज में की और रविंद्र जडेजा ने विदेशी सरजमीं पर अपनी पहली और टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी जमाई. जडेजा 104 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने.
वहीं, कप्तान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर से 35 रन बटोरे. जो टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर भी रहा. बुमराह ने 16 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली और वह नाबाद लौटे. जिसके दम पर पहली पारी में भारत ने 416 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से गेंदाबजी में जेम्स एंडरसन ने पंजा खोलते हुए पांच विकेट झटके.
इसके बाद बुमराह ने गेंद से भी कमाल दिखाया और इंग्लिश टीम के दोनों ओपनर एलेक्स लीस और जैक क्राउली को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई. ओली पोप को भी भारतीय कप्तान ने महज 10 के स्कोर पर चलता किया.
सिराज ने आखिरी सेशन में इनफॉर्म बल्लेबाज जो रूट को 31 रनों पर चलता किया, तो शमी ने नाइट वॉचमैन जैक लीच को पवेलियन भेजा. बुमराह ने तीन, जबकि शमी-सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 84 रन बना लिए है और वह भारत के स्कोर से अभी 332 रन पीछे हैं.