साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में जीत तो टीम इंडिया के हाथ ही लगी, लेकिन मेहमान टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया. 107 रनों का लक्ष्य एक समय पहाड़ जैसा नजर आया. राहुल-सूर्यकुमार टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में तो सफल रहे, पर टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय बैटिंग ऑर्डर के नाम वो शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित एंड कंपनी को शर्मसार कर दिया.
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम पहले छह ओवर के पावरप्ले में सिर्फ 17 रन बना सकी. जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पावरप्ले के अंदर बनाया गया टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर भी है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के आगे ना तो रोहित खाता खोल सके और ना ही कोहली रंग जमा पाए. हाल यह रहा कि पहले छह ओवर में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ दो चौके लगा सके और रबाडा ने एक ओवर मेडन भी फेंका.
हालांकि, कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद बल्ले से धमाल मचाया और राहुल के साथ मिलकर 93 रनों की अट्टू पार्टनरशिप निभाते हुए टीम इंडिया को पहले टी-20 में 8 विकेट से जीत दिलाई.