IPL 2023 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को अपने एक प्री-मैच शो के बाद लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें अनुभवी एंकर मयंती लैंगर सहित महिला एंकरों को पुरुष क्रिकेटरों की शर्टलेस तस्वीरों पर बाएं या दाएं स्वाइप करने के लिए कहा गया था.
'हॉट ऑर नॉट' नामक सेक्शन पर आपत्ति जताते हुए, सोशल मीडिया यूजर्स ने पुरुष खिलाड़ियों के खुले तौर पर 'ऑब्जेक्टिफिकेशन' करने की आलोचना की है.
एक यूजर ने लिखा,'बस स्थिति को उल्टा कर दें, पुरुष एंकर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की रेटिंग करते हैं और हमारे पास यौन उत्पीड़न और ऑब्जेक्टिफिकेशन का आरोप तैयार होगा. स्टार स्पोर्ट्स बड़ी मुश्किल में है.'
लोगों ने इस तरह के सेगमेंट पर भी सवाल उठाए. एक यूजर ने कहा, 'हद हो गई. और यही कारण है कि पारंपरिक रूप से 'पुरुष' खेलों के बारे में महिलाओं के ज्ञान को गंभीरता से नहीं लिया जाता है.
क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि महिला एंकर स्पष्ट रूप से असहज दिख रही थीं क्योंकि स्क्रीन पर विराट कोहली, शुभमन गिल और आंद्रे रसेल की तस्वीरें दिखाई दे रही थीं.
इस शो को सुरेन सुंदरम ने होस्ट किया था और इसमें बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल भी थे.
एक अन्य यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'आज के प्री-मैच शो में अपने 'हॉट ऑर नॉट' सेगमेंट के साथ स्टार ने साफ तौर पर खुद को शर्मिंदा किया है. एक वरिष्ठ एंकर और मयंती लैंगर जैसी विवाहित महिला से शुभमन गिल जैसे जूनियर साथी के लिए पक्ष लेने के लिए कहने की कल्पना करें. वह साफ तौर पर असहज थीं.'
जबकि एक ने कहा कि 'कूल बनने की कोशिश की भी एक सीमा होती है.'
स्टार स्पोर्ट्स ने अभी तक इस बैकलैश पर बयान जारी नहीं किया है.
TATA IPL 2023: SRH मैनेजमेंट से खफा हैं Zaheer Khan, जानें दिग्गज तेज गेंदबाज की नाराजगी की वजह