बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने गुरुवार को एक चौंकाने वाली घोषणा करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. चटोग्राम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमीम ने अपने संन्यास की घोषणा की थी. इस दौरान तमीम की आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे.
तमीम इकबाल ने भावुक मन से कहा, 'कल अफगानिस्तान के खिलाफ मेरा आखिरी इंटरनेशनल मैच था, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.' इस दौरान तमीम की आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे.
Rinku Singh के सिलेक्शन ना होने पर माहौल गरमाया, IPL 2023 में लगाया था रनों का अंबार
तमीम ने आगे कहा, 'इसके पीछे कोई अचानक वजह नहीं थी, मैं काफी समय से इसके बारे में सोच रहा था.' तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. इन तीनों फॉर्मेट में क्रमश: तमीम ने 5134, 10584 और 1503 रन बनाए हैं.