भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी की हमेशा से तुलना होती चली आ रही है. लेकिन बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद अब लोग उनके रिप्लेसमेंट, मोहम्मद शमी और शाहीन का कंपेरिजन कर रहे हैं. इस मामले पर विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने एक ऐसी बात बोल दी है जो शायद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को पसंद नहीं आएगी. कपिल की मानें तो शाहीन शमी से काफी आगे हैं.
कपिल ने समा टीवी और एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कहा,''आप सिर्फ एक ओवर से कुछ भी नहीं आंक सकते हैं. पिछले दो वर्षों के प्रदर्शन को देखें, तो शाहीन काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखा है. जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है. मैं उनकी तुलना करना भी पसंद नहीं करुंगा. शमी ने लंबे समय से बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. मैं शायद बुमराह की तुलना अफरीदी से करता अगर वह वहां होते लेकिन शमी और अफरीदी की तुलना नहीं कर सकते, क्योंकि दोनों में काफी अंतर है.''
बता दें कि शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में लगातार 4 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था.