पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वर्ल्ड कप को अभी कुछ ही समय बाकी है और एक के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बीमार होते जा रहे हैं. अब पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ छठे T20 मैच के दौरान हुए वायरल बुखार के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा.
अली ने इस मैच में 14 गेंदों पर 18 रन बनाए थे. इसके बाद मध्यक्रम के ये बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में चक्कर खाकर गिर पड़े और जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
'पाकिस्तान के पास उनके जैसा फिनिशर नहीं', भारतीय ऑलराउंडर की तारीफ में Shahid Afridi का बड़ा बयान
हैदर अली पाकिस्तान की T20 विश्व कप स्क्वाड में शामिल दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत आई है. इससे पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी लाहौर के स्थानीय अस्पताल में दो दिन बिताने पड़े थे. वह कोविड पॉजिटिव पाए गए और सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बाहर हो गए.