इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में भारतीय मूल के इंग्लिश खिलाड़ी रवि बोपारा गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं. ससेक्स सेकिंड इलेवन की टीम से खेलते हुए बोपारा ने मिडिलसेक्स सेकिंड इलेवन टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 49 गेंदों पर 144 रनों की तूफानी पारी खेली.
IPL scam: खिलाड़ी बनकर शख्स ने महिला से की ₹13 लाख की ठगी- पुलिस रिपोर्ट
इस पारी के दौरान बोपरा के बल्ले से 14 चौके और 12 छक्के निकले. इतना ही नहीं उन्होंने इस पारी के दौरान एक ओवर में 38 रन भी ठोके. बोपारा की इस पारी के दमपर उनकी टीम ने टी20 क्रिकेट में 324 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर बनाया जो कि प्रोफेनल टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है (रिकॉर्डेड).