बिग बैश लीग में शुक्रवार को ऐसा रिकॉर्ड बन गया, जो आज से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था. यह दिन क्रिकेट के लिहाज से जितना ऐतिहासिक है, सिडनी थंडर के लिए उतना ही शर्मनाक. थंडर की टीम यहां एडिलेड के खिलाफ मात्र 15 रनों पर सिमट गई. थंडर का 15 रनों का स्कोर मेंस टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है.
टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid का खुलासा, बताई Virat Kohli की सबसे बड़ी खासियत
इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड टर्की के नाम था जब वह साल 2019 में चेक रिपब्लिक के खिलाफ 21 रनों पर ढेर हो गई थी. सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में एडिलेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 139 रन बनाए. इस स्कोर को देखकर लग रहा था कि थंडर आसानी से यह लक्ष्य पा लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
एक-एक करके सभी बल्लेबाज आउट हो गए और पूरी टीम मात्र 35 गेंद खेलकर 15 रन पर ऑलआउट हो गई और यह मैच 124 रन से हार गई. यह स्कोर बिग बैश लीग इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है. इससे पहले साल 2015 में मेलबर्न रेनीगेड्स की टीम 57 रनों पर ढेर हुई थी.