रांची में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भले ही सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन 34 गेंदों में खेली गई 47 रनों की पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
रिकी पोंटिंग ने की सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ, बोले- वह टी-20 क्रिकेट में लाएंगे नई क्रांति
दरअसल, सूर्या भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी और रैना से आगे निकल गए हैं. दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार के नाम अब इस फॉर्मेट में 44 पारियों में 1,625 रन दर्ज हो गए हैं, जिसमें तीन सेंचुरी और 13 अर्धशतक शामिल हैं. धोनी ने फटाफट क्रिकेट में 1,617 रन जड़े थे, जबकि रैना के बल्ले से 78 मैचों में 1,605 रन निकले थे.