Suryakumar Yadav IND vs NZ 2ND T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला. सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में 111 रनों की विस्फोटक पारी खेली. सूर्या की इस पारी की हर तरफ जमकर तारीफ हुई और विराट कोहली भी भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग के मुरीद हो गए.
Suryakumar Yadav की पारी पर कीवी कप्तान विलियमसन ने की दिल खोलकर तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा
कोहली ने सूर्यकुमार के लिए ट्विटर पर लिखा, 'न्यूमेरो यूनो दिखा रहा है कि वह वर्ल्ड में बेस्ट क्यों है. लाइव नहीं देख पाया, लेकिन मुझे पता है कि यह इनिंग भी एक और वीडियो गेम की तरफ ही रही होगी.'
कोहली द्वारा की गई तारीफ को लेकर जब स्काई से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह इसको कॉम्प्लीमेंट की तरह लेंगे. बता दें कि पिछले कुछ समय में कोहली और सूर्यकुमार ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई है और दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल भी देखने को मिलता है.