Suryakumar Yadav IND vs NZ 2ND T20 : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक जमाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने बड़ा दावा ठोक दिया है. सूर्या का कहना है कि उनका टेस्ट टीम में सिलेक्शन बेहद नजदीक है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरे टी-20 में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में 217 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली.
'एक ही समय में दो जगह मौजूद नहीं हो सकते Dravid', Ashwin के बाद कोच के सपोर्ट में आगे आए Karthik
मैच के बाद जब सूर्या से उनके टेस्ट टीम में सिलेक्शन को लेकर सवाल दागा गया तो उन्होंने कहा, 'आ रहा है, वो भी आ रहा है.' टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार के अनुसार जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो वह मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले थे और उनको इस फॉर्मेट का काफी आइडिया है.
सूर्या ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट को खेलने में भी काफी एन्जॉय करते हैं. टी-20 इंटरनेशनल में सूर्या के बल्ले से इस साल अबतक 1,151 रन निकल चुके हैं, जिसमें 9 फिफ्टी और दो शतक शामिल हैं. वह एक कैलेंडर ईयर में दो शतक जमाने वाले रोहित शर्मा के बाद महज दूसरे ही बल्लेबाज हैं.