टीम इंडिया ने 5 मैचों की ट20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने 50 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली वहीं स्टीव स्मिथ 52 रन बनाकर नाबाद रहे.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे और सरफराज खान को किया रिलीज, रिपोर्ट में सामने आई ये बात
टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट झटके. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 2 विकेट शेष रहते रनचेज कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने 58 रन बनाए. सूर्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.