11 चौके, 7 छक्के, स्ट्राइक रेट 217 का. 51 गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने कीवी गेंदबाजी अटैक से ऐसा खिलवाड़ किया कि जिसने भी देखा वो इस भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग का मुरीद हो गया. सूर्या के बल्ले से टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा विस्फोटक शतक निकला.
नंबर वन टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज के आगे न्यूजीलैंड का हर गेंदबाज पानी मांगता नजर आया. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में नाबाद 111 रन कूटे और कैप्टन कूल केन विलियमसन का हर दांव भारतीय बैट्समैन के आगे विफल हो गया.
सूर्या ने जब चाहा, जहां चाहा और जिस गेंदबाज की गेंद को चाहा उसको बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया. सूर्यकुमार द्वारा बल्ले से मचाई गई तबाही की बदौलत ही टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 191 रन टांग दिए. सूर्या एक कैलेंडर ईयर में दो टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले रोहित के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार इस साल अबतक 9 फिफ्टी, दो शतक समेत कुल 1151 रन ठोक चुके हैं.