टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी फेवरेट बैटिंग पोजीशन का खुलासा किया है. सूर्य ने कहा कि उनको नंबर चार की पोजीशन पर खेलना सबसे ज्यादा पसंद है. दाएं हाथ के बल्लेबाज के अनुसार नंबर चार पर खेलते हुए वह मैच की स्थिति को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाते हैं.
भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि उनको सात से 15 ओवर के बीच में खेलना काफी रास आता है और वह इस दौरान पॉजिटिव रहने की कोशिश करते हैं. सूर्य के मुताबिक किसी भी टी-20 मुकाबले में 8 से 14 ओवर के बीच का खेल सबसे अहम होता है. उन्होंने कहा कि इस समय पर आपको काफी संभलकर खेलना होता है और ऐसे टाइम पर वह रिस्क लेने से बचते हैं. हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में सूर्यकुमार ने 5 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 139 रन कूटे थे.