टीम इंडिया को बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जमकर फायदा हुआ है. सूर्यकुमार बुधवार को जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
सूर्यकुमार ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 रनों की पारी खेलकर सबको प्रभावित किया. सूर्यकुमार अब पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 45 रेटिंग अंक पीछे हैं, जो पहले नंबर पर चल रहे हैं. सूर्यकुमार के अलावा स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 22 नंबर की छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में नाबाद 65 रन बनाए.
भुवी तुमसे यह उम्मीद नहीं! Bhuvneshwar Kumar ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे जल्द भुलाना चाहेंगे
मंगलवार को तीन विकेट चटकाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल गेंदबाजों की लिस्ट में 24 स्थान आगे बढ़कर 33वें पायदान पर हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टी-20 में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अहम विकेट चटकाने के बाद गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं.