एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला, तो केएल राहुल बुरी तरह से संघर्ष करते नजर आए. राहुल ने 36 रनों की पारी खेलने के लिए 39 गेंदों का सामना किया था. राहुल की हालिया फॉर्म पर मैच के बाद सूर्य से जब सवाल पूछा गया तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहद माजाकिया अंदाज में सटीक जवाब दिया.
मैच हारने के बाद Kinchit ने गर्लफ्रेंड को दिया सरप्राइज, घुटनों पर बैठकर सबके सामने किया प्रपोज
सूर्यकुमार ने रिपोर्टर से उल्टा सवाल दागते हुए पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि राहुल भाई को नहीं खेलना चाहिए? सूर्य ने आगे कहा कि वह (राहुल) अभी इंजरी से वापस आ रहे हैं, उनको भी थोड़ा टाइम चाहिए. हम पर अभी समय है. सूर्य ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही कहता हूं कि मैं किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने को तैयार रहता हूं. मैंने कप्तान और कोच को बता दिया है कि मेरे को किसी भी पोजीशन पर खिला दीजिए, बस खिला दीजिए. भारत ने हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में 40 रनों से पीटते हुए सुपर फोर का टिकट कटा लिया है.