22 गेंदों में 61 रन, स्ट्राइक रेट 277 का. 5 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के यानी 61 में से 50 रन सिर्फ बाउंड्री से. गुवाहाटी में खेली गई सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी का यह लेखा-जोखा है. दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्या ने साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक से ऐसा खिलवाड़ मचाया कि टी-20 इंटरनेशनल के कई महारिकॉर्ड एक रात में ही ध्वस्त हो गए.
पारी की शुरुआत में पहले तो राहुल और रोहित ने जमकर धमाल मचाया और सूर्यकुमार को तबाही मचाने का फुल लाइसेंस दे डाला. सूर्या राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे और आते के साथ ही दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए.
इसके बाद 13वें ओवर से शुरू हुए सूर्या के तूफान ने ऐसी तबाही मचाई कि मेहमान टीम के बॉलिंग अटैक के परखच्चे उड़ गए. सूर्यकुमार ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है.
सूर्या सिर्फ यहीं नहीं रुके और उनका जोरदार प्रहार लगातार जारी रहा. भारतीय बल्लेबाज ने इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने एक हजार रन भी पूरे किए. सूर्या भारत की तरफ से एक हजार रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने. इसके साथ ही सूर्यकुमार गेंदों के लिहाज से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने यह कारनामा महज 573 गेंदों में करके दिखाया और मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया. सूर्या की इस धमाकेदार पारी में रिकॉर्ड्स तो टूटे सो टूटे ही, लेकिन गुवाहाटी में जो तांडव भारतीय बल्लेबाज ने मचाया उसका फैन पूरा विश्व क्रिकेट हो गया.