Suryakumar की यादगार पारी में चकनाचूर हुए T20I के कई महारिकॉर्ड्स,गंभीर-मैक्सवेल समेत कई दिग्गज छूटे पीछे

Updated : Oct 04, 2022 22:03
|
Editorji News Desk

22 गेंदों में 61 रन, स्ट्राइक रेट 277 का. 5 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के यानी 61 में से 50 रन सिर्फ बाउंड्री से. गुवाहाटी में खेली गई सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी का यह लेखा-जोखा है. दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्या ने साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक से ऐसा खिलवाड़  मचाया कि टी-20 इंटरनेशनल के कई महारिकॉर्ड एक रात में ही ध्वस्त हो गए. 

IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार आया बुलावा

पारी की शुरुआत में पहले तो राहुल और रोहित ने जमकर धमाल मचाया और सूर्यकुमार को तबाही मचाने का फुल लाइसेंस दे डाला. सूर्या राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे और आते के साथ ही दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए.

इसके बाद 13वें ओवर से शुरू हुए सूर्या के तूफान ने ऐसी तबाही मचाई कि मेहमान टीम के बॉलिंग अटैक के परखच्चे उड़ गए. सूर्यकुमार ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. 

सूर्या सिर्फ यहीं नहीं रुके और उनका जोरदार प्रहार लगातार जारी रहा. भारतीय बल्लेबाज ने इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने एक हजार रन भी पूरे किए. सूर्या भारत की तरफ से एक हजार रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने. इसके साथ ही सूर्यकुमार गेंदों के लिहाज से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने यह कारनामा महज 573 गेंदों में करके दिखाया और मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया. सूर्या की इस धमाकेदार पारी में रिकॉर्ड्स तो टूटे सो टूटे ही, लेकिन गुवाहाटी में जो तांडव भारतीय बल्लेबाज ने मचाया उसका फैन पूरा विश्व क्रिकेट हो गया. 

IND vs SCOSuryakumar YadavIND vs SATeam India

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video