साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने एकबार फिर जमकर धमाल मचाया. सूर्या ने 22 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि कोहली 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 42 गेंदों में 102 रन कूटे और केएल राहुल और धोनी की जोड़ी के छह साल पुराना रिकॉर्ड को एक झटके में ध्वस्त कर दिया.
सूर्या-कोहली ने 102 रन 14.57 के रनरेट से जोड़े, जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतकीय पार्टनरशिप भी बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी-राहुल की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.10 के रनरेट से 49 गेंदों पर 107 रन जड़े थे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और राहुल की जोड़ी तीसरे नंबर पर मौजूद है, जिन्होंने 76 गेंदों पर 165 रन जड़े थे.