वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. नरेन ने कहा कि रोहित उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनको खेलते देखते हुए बेहद मजा आता है.
एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए नरेन ने कहा कि रोहित एक क्वालिटी प्लेयर हैं और जब वह लय में होते हैं, तो उनकी बैटिंग को देखने में काफी आनंद आता है. नरेन के अनुसार, हिटमैन हमेशा ही फॉर्म में रहते हैं, चाहे वह रन बना रहे हों या फिर नहीं.
नरेन ने कहा कि रोहित को बल्लेबाजी करते देखना कैरेबियाई गेंदबाज को काफी पसंद है. वेस्टइंडीज के स्पिन बॉलर के मुताबिक, बतौर भारतीय कप्तान रोहित का रिकॉर्ड अबतक लाजवाब रहा है. इसके साथ ही उनका आईपीएल में भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
नरेन ने विराट कोहली के फॉर्म में लौटने को लेकर भी बातचीत की और उनको दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि खराब दौर हर किसी का आता है और यह खेल का हिस्सा है. कोहली जैसे खिलाड़ी जिन्होंने इतने लंबे समय पर शानदार क्रिकेट खेली उनका ऐसा दौर आना ही था. नरेन के अनुसार, विराट एक लाजवाब प्लेयर हैं और वह वर्ल्ड के बेस्ट खिलाड़ी में से एक हैं ऐसे में वह हमेशा ही बेहतर कमबैक करके दिखाएंगे.