ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की सुविधाएं नहीं मिल पाएगी. सोमवार को बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है. बुमराह के बाहर होने की खबर ने भारतीय खेमे को हिलाकर रख दिया है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी मानना है कि बुमराह जैसे कोई और खिलाड़ी भारतीय टीम में मौजूद नहीं है और उनको रिप्लेस कर पाना बेहद मुश्किल है.
अचानक टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, चौंकाने वाली वजह आई सामने
पूर्व कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप टीम में बुमराह की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को काफी दर्द देगी और उनके जैसा प्लेयर इंडियन टीम में कोई और नहीं है. गावस्कर के अनुसार जब बुमराह दो मैचों में खेले, तो टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक एकदम अलग नजर आया था.
हालांकि, गावस्कर ने कहा कि दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने तिरुवनंतपुरम में जिस तरह से कंडिशंस का फायदा उठाते हुए गेंदबाजी की उसने जरूर काफी हद तक उम्मीदें जगाई है. पूर्व कैप्टन के मुताबिक शायद यह दोनों गेंदबाज काफी हद तक बुमराह की कमी को पूरा कर सकें.