भले ही भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया हो, लेकिन टीम के प्रदर्शन से भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पूरी तरह से खुश नहीं हैं. गावस्कर का कहना है कि डेथ ओवरों में जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों की दूसरे मैच में पिटाई हुई वो चिंताजनक है.
IND vs SL: भारतीय फैन्स के चेहरों पर बिखरी मुस्कान, अब दोगुना होगा डे-नाइट टेस्ट मैच का मजा
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. गावस्कर के अनुसार डेथ ओवर बॉलर्स को लेकर भारतीय टीम को चिंता करने की जरूरत है. कप्तान को यह तय करना होगा कि कौन से गेंदबाज पहले 10 ओवर में गेंदबाजी करेंगे और कौन से बॉलर्स आखिरी 8 ओवर डालेंगे. गौरतलब है कि दूसरे टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ आखिर के पांच ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 80 रन लुटाए थे.