भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार हार्दिक पांड्या के पास भविष्य में भारत की अगुवाई करने के लिए सभी खूबियां मौजूद हैं. गावस्कर का कहना है कि बतौर कप्तान हार्दिक टीम के साथ काफी कम्फर्टेबल नजर आते हैं और जिस तरह से वह प्लेयर्स को हैंडल करते हैं वो लाजवाब है.
WPL 2023: गुजरात को कुचलकर मुंबई ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, कप्तान हरमनप्रीत ने फिर मचाया बल्ले से गदर
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा, 'हार्दिक साथी प्लेयर्स को वो कम्फर्ट देते हैं, जिसकी मदद से वह अपना नेचुरल गेम खुलकर खेल पाता है.फैक्ट यह है कि वह एक इम्पेक्ट प्लेयर और मध्यक्रम में गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं.वह गुजरात की तरफ से खेलते हुए भी टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को प्रमोट कर रहे थे और वह ऐसा करेंगे.'
गावस्कर ने आगे कहा, 'ऐसे में कोई खिलाड़ी ऐसा हो जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो, टीम को आगे से लीड कर सके और प्लेयर्स से वो करने को ना कहे जो वह नहीं करना चाहते हैं तो यह काफी महत्वपूर्ण है.मैं एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी से मैं काफी इम्प्रेस हुआ हूं, चाहे वो गुजरात के लिए रही हो या फिर भारत की अगुवाई करते समय. मुझे ऐसा लगता है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीतने में सफल रहते हैं तो वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद आप उन पर कप्तान की स्टेम्प लगा सकते हैं.'