टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर्स को चुना गया है. प्लेइंग इलेवन में दोनों में से किसे शामिल किया जाए, इसे लेकर फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच खूब बहस हो रही है. इस बहस पर अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है.
उन्होंने कहा है कि वह दोनों खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहेंगे. उनके मुताबिक टीम में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं टीम में हार्दिक के अलावा सिर्फ चार बॉलिंग ऑप्शन रखूंगा, क्योंकि आप बिना जोखिम उठाए जीतने के बारे में नहीं सोच सकते.'
टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि टीम में कोई फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर नहीं है. उनके मुताबिक वह टीम में खिलाड़ियों को कंडीशन और हालात के हिसाब से मौका देंगे. राहुल द्रविड़ के मुताबिक किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना सबसे मुश्किल काम होता है.