भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए बातों ही बातों में विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा कहा, जिससे यह साफ पता चलता है कि सचिन भी चाहते है कि कोहली अभी कई और साल तक क्रिकेट खेलते रहे. दरअसल, 2027 वनडे वर्ल्ड कप में कोहली खेलेंगे या नहीं? फैंस के मन में यह सवाल बना हुआ है.
इस बीच सचिन तेंदुलकर ने इंटरव्यू के दौरान कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि कोहली 50 वनडे शतक पूरे करने में सफल रहे. मुझे यकीन है कि यह यात्रा रुकी नहीं है. उनमे अभी बहुत सारा क्रिकेट बाकी है, बहुत सारे रन बाकी हैं. विराट के अंदर रनों की भूख है. मैंने हमेशा कहा है कि यह रिकॉर्ड भारत का है और यह भारत के पास ही रहेगा."
बता दें कि विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड 2023 टूर्नामेंट में कुल 765 रन बनाते हुए कई बड़े रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए कीर्तिमान रचा था. कोहली ने सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे फॉर्मेट में 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके साथ ही कोहली वर्ल्ड कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सचिन से आगे निकले थे.
Rahul Dravid फिर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? Ashish Nehra के इनकार ने बढ़ाई BCCI की टेंशन
कोहली के इस रिकॉर्ड पर सचिन ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए पोस्ट भी शेयर की थी. बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद फिलहाल कोहली क्रिकेट से दूर है और लन्दन में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू हो रहे दौरे पर उनके खेलने की संभावना हैं.