ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को बिग बैश लीग में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 50 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल रहे. स्मिथ शतक पूरा करते ही बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
IND vs NZ: चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Shreyas Iyer, जानें किसे मिला मौका
स्मिथ से पहले सिडनी सिक्सर्स के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जेम्स विंस के नाम था, जिन्होंने नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी. स्मिथ की इस पारी की बदौलत सिक्सर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 203 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.